ग्रह-नक्षत्रज्योतिष

Sun Transit 2021 : सूर्य के मिथुन राश‍ि में गोचर से 7 राशियों की संवरेगी किस्मत

— आचार्य अंजलि जैन, जानी-मानी ज्योतिषविद् एवं अंकशास्त्री

Sun Transit 2021 in Gemini सनातन परंपरा में पूजे जाने वाले भगवान सूर्यदेव एक ऐसे प्रत्यक्ष देवता हैं जिनके दर्शन हमें प्रतिदिन होते हैं। ज्योतिष परंपरा के अनुसार भगवान सूर्यदेव जब एक राशि से दूसरे राशि में गोचर करते हैं तो उस त‍िथ‍ि को संक्रांत‍ि कहा जाता है। जून महीने की 15 तारीख को प्रात: 05:49 बजे सूर्य वृष राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश कर चुके हैं। सूर्यदेव मिथुन राशि में 16 जुलाई 2021 की शाम 4:41 बजे तक रहेंगे और इसके बाद कर्क राशि में प्रवेश कर जायेंगे। ज्योतिष के अनुसार सूर्यदेव मान-सम्मान और प्रति​ष्ठा के कारक ग्रह हैं। ऐसे में निश्चित रूप से कुछ राशियों पर इसका शुभ प्रभाव देखने को मिलेगा, जबकि को कुछ सचेत रहने की जरूरत रहेगी।आइए जानते हैं कि सूर्य के मिथुन राशि के गोचर का सभी 12 राशियों पर इस गोचर का क्या प्रभाव पड़ेगा…

 

Madhukar Mishra

प्रयागराज में जन्में मधुकर मिश्र को प्रिंट, इलेक्‍ट्रानिक और डिजिटल मीडिया में बीते दो दशक से ज्‍यादा धर्म-अध्‍यात्‍म और राजनीति की पत्रकारिता का अनुभव है. देश के चारों कुंभ की कवरेज का अनुभव रखते हुए संत, सत्‍संग और शोध के जरिए धर्म और ज्‍योतिष के मर्म को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना ही इनका पसंदीदा कार्य है. ‘कुंभ टीवी.कॉम’ के जरिए सनातन परंपरा से जुड़े सत्य को तथ्य के साथ तथा प्रयागराज कुंभ 2025 की हर खबर को आप तक सबसे पहले पहुंचाने के लिए संकल्पित हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!