Sun Transit 2021 : सूर्य के मिथुन राशि में गोचर से 7 राशियों की संवरेगी किस्मत
— आचार्य अंजलि जैन, जानी-मानी ज्योतिषविद् एवं अंकशास्त्री
Sun Transit 2021 in Gemini सनातन परंपरा में पूजे जाने वाले भगवान सूर्यदेव एक ऐसे प्रत्यक्ष देवता हैं जिनके दर्शन हमें प्रतिदिन होते हैं। ज्योतिष परंपरा के अनुसार भगवान सूर्यदेव जब एक राशि से दूसरे राशि में गोचर करते हैं तो उस तिथि को संक्रांति कहा जाता है। जून महीने की 15 तारीख को प्रात: 05:49 बजे सूर्य वृष राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश कर चुके हैं। सूर्यदेव मिथुन राशि में 16 जुलाई 2021 की शाम 4:41 बजे तक रहेंगे और इसके बाद कर्क राशि में प्रवेश कर जायेंगे। ज्योतिष के अनुसार सूर्यदेव मान-सम्मान और प्रतिष्ठा के कारक ग्रह हैं। ऐसे में निश्चित रूप से कुछ राशियों पर इसका शुभ प्रभाव देखने को मिलेगा, जबकि को कुछ सचेत रहने की जरूरत रहेगी।आइए जानते हैं कि सूर्य के मिथुन राशि के गोचर का सभी 12 राशियों पर इस गोचर का क्या प्रभाव पड़ेगा…
मेष राशि (Aries)
तृतीय भाव में सूर्य का गोचर भाई-बहनों के साथ छोटी दूरी की धार्मिक यात्राएं करायेगा। साथ ही आपको अपने मनपसंद कार्य को करने का मौका मिलेगा। किसी समारोह में शामिल होने का योग बन रहा है। दशम भाव से छठा भाव होने के कारण व्यवसाय में कुछ सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। लाभ की प्राप्ति होगी। इस दौरान आप स्वयं को काफी उर्जावान महसूस करेंगे। आपके कार्यों को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जायेगा, जिससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।
वृष राशि (Taurus)
वृष राशि से दूसरे भाव जो कि धन का भाव है, इसमें सूर्य का गोचर आर्थिक लाभ देगा। पिता से भी कुछ आर्थिक लाभ संभव है। नौकरीपेशा लोगों को अपने उच्च अधिकारियों से पूरा सहयोग मिलेगा। अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देने की जरूरत रहेगी। नेत्र संबंधित कष्ट हो सकता है। इस दौरान जो लोग प्रॉपर्टी में निवेश करना चाहते हैं, उनके लिए समय अनुकूल है, हालांकि इससे पूर्व किसी शुभचिंतक अथवा विशेषज्ञ की सलाह लेना उचित रहेगा।
मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि में ही सूर्य का गोचर होने के कारण इस राशि के जातकों को व्यवसाय के लिए समय अनुकूल रहने वाला है। सेहत अच्छी रहेगी और धार्मिक गतिविधियों में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। इम्युनिटी बढ़ेगी। इस दौरान निजी संबंधों में सौहार्द बनाए रखने की जरूरत रहेगी। यह समय पूर्व में बनाई गई योजनाओं को धरातल पर उतारने का है। वाणी में मधुरता बनाए रखें।
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि से बारहवें भाव में सूर्य का गोचर है, अत: आप अपने सेहत का विशेष ख्याल रखें। किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर पूरी जांच करवाएं। इस दौरान आप किसी भी पेपर पर हस्ताक्षर करने से पहले अच्छी तरह से जरूर पढ़ लें। बाहर के खाना से तौबा करें और घर पर बना सादा खाना खाएं। इस दौरान किसी योजना में बड़ा निवेश करने से बचें।
सिंह राशि (Leo)
इस राशि से 11वें भाव अर्थात् लाभ भाव में सूर्य का गोचर है, अत: यह समय नौकरी और व्यवसाय में लाभ देने वाला रहेगा। रुके हुए काम पूरे होंगे। उच्च अधिकारियों और सरकार से भी लाभ होगा। विवाह योग्य बच्चों का विवाह तय होगा। इस दौरान शुभता और लाभ प्राप्ति के लिए सबका साथ सबका विकास वाली नीति पर चलें। जिससे लाभ में बढ़ोत्तरी होगी। किसी को उधार दिया हुआ पैसा भी वापस मिलने का योग बनेगा।
कन्या राशि (Virgo)
इस राशि से दशम भाव में सूर्य का गोचर रहेगा जो कि कर्म से संबंधित है, अत: करिअर में नये अवसर प्राप्त होंगे। व्यापार में भी नये प्रोजेक्ट मिलने का योग है, काम की अधिकता रहेगी। पिता का सहयोग रहेगा। सकारात्मक रहें और योग व ध्यान करें। जो लोग परीक्षा—प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे हैं या इसकी तैयारी करना चाहते हैं, उनके लिए समय शुभ है।
तुला राशि (Libra)
इस राशि के जातकों के 9वें भाव में सूर्य का गोचर हो रहा है। यह समय परिश्रम के साथ कार्य करने का है। साथ ही सोच—समझकर आगे कदम बढ़ाने और निर्णय लेने का है। अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखें। अपने कार्यक्षेत्र में कुछ नया सीखने के लिए यह समय बहुत शुभ है। इस दौरान आप अपने आपको पूरी तरह से अपडेट करके रखें। यदि आप वाहन खरीदन की सोच रहे हैं तो यह समय उपयुक्त है।
वृश्चिक राशि (Scorpio)
सूर्य का गोचर आपके आठवें भाव में रहेगा, अत: इस दौरान किसी भी प्रकार मानसिक तनाव पालने से बचें। साथ ही साथ अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखें। बिजनेस और लाइफ पार्टनर के साथ इस दौरान बेहतर संबंध बनाकर चलेें क्योंकि उसके साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकते हैं। इस दौरान व्यर्थ के वाद—विवाद से बचना श्रेयस्कर रहेगा।
धनु राशि (Sagittarius)
सूर्य का आपकी राशि से सावतें भाव में गोचर हो रहा है। इस दौरान विवाह योग्य युवक-युवतियों को अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा। इस दौरान आपको अपने कार्यक्षेत्र पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। क्रोध पर नियंत्रण रखें अन्यथा आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है।
मकर राशि (Capricorn)
इस राशि से छठे भाव में सूर्य का गोचर रहेगा जो कि शुभता प्रदान करने वाला है। इस दौरान सेहत सही रहेगी और कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में आपको सफलता मिलेगी। व्यवसाय या नौकरी में खुद को साबित करने का यह सही समय है। हालांकि इस दौरान धन के लेन-देन में अत्यंत सावधानी बरतें। धन उधार देने से बचें और सेहत का विशेष ख्याल रखें।
कुंभ राशि (Aquarius)
इस राशि के जातकों के पांचवें भाव में सूर्य का गोचर हो रहा है। ऐसे में कार्यों में आ रही अड़चनें दूर होंगी। विरोधी परास्त होंगे। पूर्व में किये गये निवेश से लाभ होगा। प्रेम संबंधों में मधुरता आयेगी और मन प्रसन्न रहेगा। संतान की शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
मीन राशि (Pisces)
आपकी राशि से चतुर्थ भाव में सूर्य का गोचर आपको धैर्यपूर्वक कार्य करने को कह रहा है। इस दौरान आपको बहुत संभलकर चलने की जरूरत है। आपके बने-बनाये कार्य में कोई खलल डाल सकता है। नशे से दूर रहें और प्रतिदिन भगवान सूर्य को अघ्र्य जरूर दें। परिवार में किसी की सेहत को लेकर मन चिंति रहेगा।