धर्मतीज-त्योहार

Shardiya Navratri 2024: चमत्कारों से भरा मां झंडेवाली का सिद्धपीठ, जहां से नहीं लौटता कोई खाली हाथ

देसी-विदेशी फूलों से सजा है माता का दरबार, जानें घर बैठे आखिर कैसे होंगे देवी के दर्शन

Shardiya Navratri 2024 : शक्ति के साधना पर्व शारदीय नवरात्र की शुरुआत आश्विन शुक्ल प्रतिपदा यानि 03 अक्टूबर 2025, गुरुवार से हो चुकी है और यह पावन पर्व 12 अक्टूबर 2024 को नवरात्र व्रत के पारण के साथ समाप्त होगा। नवरा​त्र के 09 दिनों में देवी पूजन एवं व्रत आदि के साथ शक्ति से जुड़े तमाम सिद्धपीठ पर जाकर दर्शन का अत्यधिक पुण्यफल माना गया है। देश की राजधानी दिल्ली के करोलबाग में स्थित एक ऐसा ही सिद्धपीठ है, जिसे भक्तगण झंडेवाली माता के रूप पूजते हैं।

झंडेवाली माता की पूजा का महत्व

देश की राजधानी दिल्ली में स्थित मां झंडेवालान मंदिर में माता की प्राचीन मूर्ति भूतल में और उसके उपर माता की नई प्रतिमा स्थापित है। मां झंडेवाली के बारे में मान्यता है कि उनका दर्शन एवं पूजन जीवन के सभी सुख और सौभाग्य दिलाने वाला है। यही कारण है कि यहां पर न सिर्फ नवरात्रि में बल्कि पूरे साल भक्तों का तांता लगा रहता है। माता के दर्शन के लिए देश—विदेश से लोग प्रतिदिन पहुंचते हैं।

घर बैठे देख सकेंगे माता की आरती

यदि आप किसी कारणवश झंडेवालान मंदिर नहीं पहुंच सकते तो आपको निराश होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि मंदिर की प्रबंध समिति ने भक्तों के लिए माता की विशेष आरती को मोबाइल ऐप के जरिए लाइव देखने की व्यवस्था की है। माता की आरती प्रातः 04:00 बजे और शाम को 07:00 बजे आप यू-टयूब चैनल, फेसबुक व मंदिर की वेबसाइट पर देख सकते हैं। शारदीय नवरात्र के दौरान झंडेवाला देवी मंदिर में भक्तों को प्रत्येक दिन देवी के विभिन्न स्वरूपों के दर्शन एवं पूजन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।

Shardiya Navratri 2024 Jhandewalan Devi Temple History Darshan Puja and Aarti Time in Hindi

 

दर्शन के लिए कर सकते हैं आनलाइन बुकिंग

यदि आप चाहते हैं कि आपको माता के मंदिर में जल्दी दर्शन हो जाएं और आपको भीड़भाड़ में न जाना पड़े तो आपको झंडेवालान मंदिर की वेबसाइट https://jhandewalamandir.org/ पर जाकर online दर्शन बुकिंग कर सकते हैं। इसके माध्यम से अपने निर्धारित समय पर विषेश प्रवेश द्वार से सीधे मंदिर में प्रवेश करते हैं। यदि आप यहां पर मेट्रो से जाना चाहते हैं तो इसके लिए आप झंडेवालान स्टेशन पर उतरें जहां से आपको मंदिर तक पहुंचाने के लिए नि:शुल्क ई-रिक्शा लगाए गए हैं।

Shardiya Navratri 2024 Jhandewalan Devi Temple History Darshan Puja and Aarti Time in Hindi

दर्शन और पूजन के लिए विशेष व्यवस्था

नवरात्रि के 09 दिनों में भक्तों को सुलभता के साथ मां झंडेवाला देवी के दर्शन हो सकें इसके लिए मंदिर प्रसाशन ने विशेष व्यवस्था की है। मंदिर प्रबंधन ने आने वाले भक्तों की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए व्यापक प्रबंध किये हैं, जिन में मुख्यत: रानी झाँसी मार्ग, पुराना नाज सिनेमा व फ्लैटिड फैक्ट्री कोम्पलेक्स में भक्तों के वाहन खड़े करने की निःशुल्क व्यवस्था की है।  छ: स्थानों पर भक्तों के लिये जूता स्टैंड बनाये गये हैं । सुरक्षा  व्यवस्था व्यापक रूप से की गयी है। पूरे परिसर व आसपास पास 260  सीसीटीवी लगाये गये है। मंदिर परिसर व आसपास के क्षेत्र की सज्जा भी आकर्षण का केंद्र है।

मंदिर में नहीं ले जा सकेंगे ये चीजें

हर साल की भांति नवरात्र के पावन अवसर पर मां झंडेवालान के मंदिर को अंदर और बाहर बहुत सुंदर तरीके से सजाया गया है। जिसे देखते ही भक्तों का मन प्रसन्न हो जाता है। नवरात्रि में यदि आप झंडेवालान मंदिर के दर्शन करने जा रह हैं तो जान लें कि यहां पर आप बाहर से खरीदा हुआ अथवा खुद बनाया हुआ प्रसाद, फूलमाला व किसी अन्य वस्तु को नहीं ले जा सकेंगे। नवरात्रि के दौरान ये सभी चीजें निषेध रहेंगी। हालांकि मंदिर में आने वाले हर भक्त को दर्शन के बाद निकलते समय माता के भंडारे का प्रसाद दिया जाएगा।

नवरात्र के कार्यक्रमों की समय सारणी

प्रातः काल श्रृंगार आरती 04:00 बजे
सायं काल श्रृंगार आरती 07:00 बजे
प्रातः 09:00 बजे से सायं 05:30 बजे तक विभिन्न कलाकारों द्वारा माँ का गुणगान
शयन आरती रात्रि 12:00 बजे
विशेष :- दुर्गा अष्टमी जागरण की ज्योत प्रचंड 09:00 बजे

 

 

 

Ashutosh Shukla

भारतीय संस्कृति में कुंभ मंगल, शुक्ल, सौंदर्य और पूर्णत्व का प्रतीक है। व़ैदिक मंत्रोच्चार के साथ धर्म ध्वजाओं के तले आस्था, विश्वास, समर्पण, और सेवा से सराबोर प्रयागराज महाकुंभ 2025 और सनातन परंपरा से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर को जानने के लिए जुड़ें www.kumbhatv.com से...

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!