ज्योतिषआज का पंचांग

Aaj ka Panchang : 13 नवंबर 2024 बुधवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

पंचांग से जानें कब मिलेगा ग्रह-नक्षत्रों का साथ और कब रहना होगा सावधान, पढ़ें सिर्फ एक क्लिक में...

Aaj Ka Panchang 13 November 2024: सनातन परंपरा में किसी भी मांगलिक कार्य को करने से पहले शुभ मुहूर्त देखा जाता है, जिसके लिए पंचांग की आवश्यकता पड़ती है। ज्योतिष के अनुसार पंचांग (Panchang) पांच अंगों — तिथि, नक्षत्र, वार, योग एवं करण से बनता है। इसकी मदद से दिन विशेष की शुभता-अशुभता के साथ ही साथ काल एवं समय की सटीक गणना की जाती है। आइए दिन की शुभ शुरुआत करने से पहले आज के शुभ मुहुर्त, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय समेत ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं। साथ ही जानते हैं कि आज किस चीज का दान करने से होगा आपका कल्याण होगा —

13 नवंबर 2024 का पंचांग : बुधवार का पंचांग

(देश की राजधानी दिल्ली के समय पर आधारित) 

विक्रम संवत – 2081, पिङ्गल

शक सम्वत – 1946, क्रोधी

दिनांक 13 नवंबर 2024
दिन बुधवार
अयन दक्षिणायन
ऋतु हेमंत
मास आषाढ़
पक्ष शुक्ल
तिथि द्वादशी दोपहर 01:01 बजे तक तदुपरांत त्रयोदशी
नक्षत्र उत्तराषाढ़ा
योग वज्र दोपहर 03:26 बजे तक तदुपरांत सिद्धि
करण बालव दोपहर 01:01 बजे तक तदुपरांत कौलव
सूर्योदय प्रात: 06:42 बजे
सूर्यास्त सायं 05: 28 बजे
सूर्य तुला राशि में
चंद्र मीन राशि में
मंगल कर्क राशि में
बुध   वृश्चिक राशि में
गुरु मिथुन राशि में वक्री
शुक्र धनु राशि में
शनि कुंभ राशि में वक्री
राहु मीन राशि में
केतु कन्या राशि में
राहु काल दोपहर 12:05 से 01:26 बजे तक
यमगण्ड योग प्रात:काल 08:03 से 09:24 बजे तक
गुलिक योग प्रात:काल 10:45 से दोपहर 12:05 बजे तक
दिशाशूल उत्तर दिशा में
भद्रा
पंचक (Panchak) : 14 नंवबर को प्रात:काल 03:11 बजे तक
बुधवार का महाउपाय : सनातन परंपरा में बुधवार का दिन रिद्धि-सिद्धि के दाता कहलाने वाले भगवान श्री गणेश जी की पूजा के लिए समर्पित है। आज के दिन यदि कोई व्यक्ति गणपति बप्पा को दूर्वा एवं लड्डू या मोदक चढ़ाकर गणपति अथर्वशीर्ष अथवा गणेश चालीसा का पाठ करता है तो उसके सारे काम बगैर किसी बाधा के पूरे होते हैं और उसे सुख—समृद्धि की प्राप्ति होती है।

नवंबर 2024 में विवाह के शुभ मुहूर्त
17, 18, 23, 25, 27, 28

दिसंबर 2024 में विवाह के शुभ मुहूर्त
2, 3, 4, 6, 10, 11, 14

कुंभ टीवी चैनल पर खबरों को लाइव और वीडियो के जरिए देखने के लिए सब्सक्राइब और लाइक करें

प्रयागराज कुंभ और धर्म-अध्यात्म और ज्योतिष से जुड़ी सभी खबरों को जानने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें

Ashutosh Shukla

भारतीय संस्कृति में कुंभ मंगल, शुक्ल, सौंदर्य और पूर्णत्व का प्रतीक है। व़ैदिक मंत्रोच्चार के साथ धर्म ध्वजाओं के तले आस्था, विश्वास, समर्पण, और सेवा से सराबोर प्रयागराज महाकुंभ 2025 और सनातन परंपरा से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर को जानने के लिए जुड़ें www.kumbhatv.com से...

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!