‘कुंभ टीवी.कॉम’
कुंभ शुभत्व, मंगल, सौंदर्य और पूर्णत्व का प्रतीक है। स्वास्तिक चिन्हों से अंकित, अक्षत, दूर्वा, श्रीफल और आम्रपल्लवों से युक्त अम़तरूपी जलपूर्ण कुंभ हमारी कला और संस्कृति का ही नहीं बल्कि संपूर्ण सृष्टि का प्रतीक है। सनातन परंपरा और संस्कृति के विशाल समुद्र को इस छोटे से गागर में भर कर हर आस्थावान व्यक्ति के कंधे पर रख दिया गया है, ताकि वह शुभत्व से युक्त इस कुंभ के अमृत जल को अंजुलि भर-भर कर पीता हुआ अपने पूर्वपुरुषों की भांति जीवंत, स्फूर्त और विशिष्ट अनुभव करता रहे।
‘कुंभ टीवी.कॉम’धर्म और आध्यात्म के इसी अमृत प्रवाह को देश-दुनिया तक पहुंचाने के लिए संकल्पित है। हमारा प्रयास है सत्य को तथ्य के साथ रखने का। हम अध्यात्म की समस्त विधाओं (साधना, ध्यान, प्रार्थना, उपासना, योग, तंत्र, वास्तु, ज्योतिष, ललित कला, रीति-रिवाज, परंपरा, स्वास्थ्य-सूत्र, तीर्थ, पंथ, आश्रम आदि) के जरिये मनुष्य-मात्र के सम्पूर्ण विकास के प्रति वचनबद्ध हैं।
‘कुंभ टीवी.कॉम’मात्र बुजुर्गों पर ही लक्ष्य नहीं करती, बल्कि युवा पीढ़ी को भी अपने साथ जोड़े रखने के प्रति संकल्पित है। निश्चित रूप से हम अंधविश्वास के समर्थक नहीं हैं, लेकिन आधुनिकता के नाम पर अपने कुल, परंपरा, संस्कृति और अमूल्य धरोहर के दमन के पक्षधर भी नहीं हैं। हम अध्यात्म को महज नसीहतों या प्रवचन तक ही सीमित नहीं करना चाहते बल्कि उसे विविध प्रेरक प्रसंगों एवं अन्य तरीकों के द्वारा आप तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। हम विश्व की सभी संस्कृतियों से संबंधित पावन स्थलों और गतिविधियों को उनकी संपूर्णता में उन्हीं के नज़रिये से प्रस्तुत करने के प्रति संकल्पित है।
‘कुंभ टीवी.कॉम’एक ऐसी वेबसाइट है, जो मनुष्य के जीवन को उसकी संपूर्णता में देखता है और इसीलिए इसमें समाहित खबरों में आपको अपने जीवन के विविध रंग नज़र आते हैं। ऐसा इसलिए भी क्योंकि हमने हर किसी चिन्तन-धारा को अपनी विषयवस्तु का आधार बनाया है। हमारा प्रयास है कि हम दुनिया के प्रत्येक कोने में बैठे उन लोगों तक सनातन परंपरा और संस्कृति की सोंधी सुगंध पहुंचा सकें जो हमेशा इससे जुड़े रहना चाहते हैं। इस धर्म यात्रा में आप हमारे सहयोगी और सहयात्री दोनों हैं। आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि समय-समय पर आपके धार्मिक-आध्यात्मिक अनुभव एवं सुझाव हमें मिलते रहेंगे। हम विश्वास दिलाते हैं कि मनुष्यता की बेहतरी के आपके सपनों को साकार करने में हम अपनी ओर से कोई प्रयास शेष न रखेंगे।
आभार सहित
Madhukar Mishra
Founder & Managing Editor