अच्छी खबरअन्य

शांतिकुंज में शुरु हुआ नेत्र कुंभ-2021, मुफ्त में होगा आंखों का इलाज

एम्स के डॉक्टर्स कर रहे हैं आंखों का परीक्षण, दवाएं और चश्मे मिल रहे हैं मुफ्त्

समाज सेवा में हमेशा अग्रणी रहने वाले अखि​ल विश्व गायत्री परिवार ने कुंभ नगरी में एक और नेक पहल की है। आमजन की आंखों के इलाज के लिए हरिद्वार स्थित शांतिकुंज में नेत्र कुंभ 2021 का शुभारंभ किया गया है। 27 अप्रैल तक चलने वाले इस नेत्र कुंभ में सक्षम (समदृष्टि, क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल) एवं एम्स ऋषिकेश के नेत्र विशेषज्ञ अपनी सेवाएँ देंगे। नेत्र कुंभ में मरीजों का परीक्षण कर दवाई, चश्मा आदि निःशुल्क दिये जायेंगे। इसका उद्घाटन शांतिकुंज व्यवस्थापक श्री महेन्द्र शर्मा, सक्षम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दयाल पंवार, महासचिव श्री संतोष कुमार एवं एम्स ऋषिकेश के डीन डॉ. मनोज जी ने दीप प्रज्वलन कर किया।

इस अवसर पर शांतिकुंज व्यवस्थापक श्री महेन्द्र शर्मा ने कहा कि पीडा निवारण के क्षेत्र में शांतिकुंज अपने स्थापना काल से ही महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता आ रहा है। इन दिनों सक्षम अपने सहयोगी संगठनों के साथ मिलकर आम जनता की आँखों के विकार को ठीक करने में जुटा है, यह पीड़ा निवारण की दिशा में एक पवित्र कार्य है। शांतिकुंज परिवार यथासंभव सहयोग करेगा। सक्षम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दयाल पंवार ने कहा कि सक्षम परिवार यजमान और चिकित्सक पुरोहित की तरह हैं। हम दोनों मिलकर जरूरतमंदों की सेवा में जुटे हैं।

एम्स ऋषिकेश के डीन डॉ. मनोज ने कहा कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान अपने चिकित्सालय के साथ-साथ विभिन्न कैम्पों में भी हर संभव सहयोग करता है। इसमें एम्स ऋषिकेश के डॉ. संध्या, डॉ. अर्नब, डॉ अनुराग, डॉ. अनुराग भारद्वाज, नोएडा के डॉ. फैजल चौधरी, डॉ. हिमांशु, डॉ. मनीष सहित अनेक नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सक सेवाएँ दे रहे हैं। सक्षम के डॉ. अनंत पंवार ने बताया कि नेत्र कुंभ का आयोजन 27 अप्रैल तक चलेगा। यहाँ जरुरतमंदों की नेत्रों की जांच कर आवश्यकतानुसार दवाइयाँ एवं चश्में निःशुल्क दी जायेंगी।

नेत्र कुंभ के प्रथम दिन 52 लोगों की जांच कर उन्हें दवाइयाँ दी गयीं। जिन्हें चश्मे की आवश्कता होंगी, उन्हें कैम्प परिसर में ही चश्मा बनाकर दिये जायेंगे। यह क्रम आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान शांतिकुंज के डॉ ओपी शर्मा, डॉ मंजू चोपदार, डॉ. महेश खेतान, डॉ. ललित उत्प्रेती, राष्ट्रीय स्वयंसेवक कार्यकर्त्ता, सक्षम परिवार के स्वयंसेवक सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Madhukar Mishra

प्रयागराज में जन्में मधुकर मिश्र को प्रिंट, इलेक्‍ट्रानिक और डिजिटल मीडिया में बीते दो दशक से ज्‍यादा धर्म-अध्‍यात्‍म और राजनीति की पत्रकारिता का अनुभव है. देश के चारों कुंभ की कवरेज का अनुभव रखते हुए संत, सत्‍संग और शोध के जरिए धर्म और ज्‍योतिष के मर्म को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना ही इनका पसंदीदा कार्य है. ‘कुंभ टीवी.कॉम’ के जरिए सनातन परंपरा से जुड़े सत्य को तथ्य के साथ तथा प्रयागराज कुंभ 2025 की हर खबर को आप तक सबसे पहले पहुंचाने के लिए संकल्पित हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!