देश-दुनिया

सिम्फनी 2021 : धूमधाम से मनाया गया जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज का सालाना जलसा

डिजिटल प्लेटफार्म पर संपन्न हुए सभी सांस्कृतिक समारोह

कोविड महामारी के चलते इस साल दिल्ली विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक समारोहों पर संकट के बादल मंडराये हुए थे लेकिन विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेज की छात्राओं ने हार न मानते हुए इस चुनौती को स्वीकार किया। फरवरी 2021 में वसंत ऋतु के आते ही जानकी देवी मेमोरियल महाविद्यालय की छात्राओं ने तकनीक का सहारा लेते हुए डिजिटल प्लेटफार्म पर ही सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया।

एक माह तक चलने वाले इस आयोजन में नृत्य, संगीत, वाद-विवाद, नाटक, क्विज, पोस्टर मेकिंग एवं रंगोली, फ़ोटोगाफ़ी और फिल्मोग्राफी जैसे 31 कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिनमें विश्वविद्यालय से जुड़े विभिन्न कॉलेजों के छात्रों और देश के अन्य हिस्सों में रह रहे छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

संगीत आधारित लगभग पांच प्रतियोगिताओं में हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायन, लोक संगीत, संस्कृत श्लोक उच्चारण, पश्चिमी गायन प्र​तियोगिताएं अग्रणी रहीं। नृत्य के क्षेत्र में भी जानकी देवी कॉलेज की छात्राएं आगे रहीं और लोकप्रिय, शास्त्रीय और लोकनृत्य आदि के सफल आयोजन हुए। साथ ही वाद-विवाद प्रश्नोत्तरी, स्टैंड-अप कॉमेडी, फिल्म मेकिंग और फोटोग्राफी जैसी प्र​तियोगिताओं में देश भर से छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और पुरस्कार एवं प्रशंसा अर्जित की। घर के बचे हुए फेंके जाने वाले समान से कलात्मक सृजन, गणितीय रंगोली, वैदिक गणित सरीखी अनूठी प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुईं। गौरतलब है कि प्रतिभागियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस सांस्कृतिक उत्सव की पूरी प्रक्रिया को इस वर्ष आनलाइन रखा गया था, जिसमें ई-विवरणिका बनाने से लेकर कई कार्यक्रमों को एक साथ अलग-अलग जूम हैंडल पर शेड्यूल करने की चुनौती शामिल थी।

सांस्कृतिक उत्सव और समारोह कॉलेज के छात्रों के जीवन के सबसे यादगार पल प्रदान करता है। यह एक रोमांचक समय होता है, जिसमें नए दोस्त बनते हैं, नए अनुभव होते हैं और साथ-साथ सृजन का अवसर मिलता है। इसलिए कॉलेज के सभी छात्रों को हर वर्ष इन उत्सवों का इंतजार रहता है। सिम्फनी 2021 के इस डिजिटल संस्करण ने भी ऐसे ही अनेक यादगार लम्हों को लोगों को बंटोरने का मौका दिया।

डिजिटिल प्लेटफार्म पर हुए इस सांस्कृतिक उत्सव का उद्घाटन और समारोह की अध्यक्षता दिल्ली विश्वविद्यालय की वरिष्ठ प्रोफेसर श्री मोहिंदर पाल सचदेव, कॉलेज प्रबंधक समिति की पूर्व अध्यक्षा डॉक्टर कुसुम कृष्णा एवं प्रसिद्ध गजल गायक श्री सुदीप बनर्जी ने की और अपने प्रेरक वचनों से छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाया।

प्राचार्या प्रोफेसर स्वाति पाल ने न केवल इस समारोह का उद्घाटन किया बल्कि हर कार्यक्रम में सम्मिलित होकर छात्राओं को उत्साहित किया। सिम्फनी 2021 के सारे कार्यक्रमों की झलकियों को संकलित कर एक डॉक्युमेंट्री के रूप में यूट्यूब पर प्रसारित किया गया। कार्यक्रम का समापन स्टाफ सलाहकार डॉ. सौम्या गुप्ता, सुश्री तरिणी पांडेय और सुश्री तनु शर्मा एवं जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज छात्र संघ के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

 

Madhukar Mishra

प्रयागराज में जन्में मधुकर मिश्र को प्रिंट, इलेक्‍ट्रानिक और डिजिटल मीडिया में बीते दो दशक से ज्‍यादा धर्म-अध्‍यात्‍म और राजनीति की पत्रकारिता का अनुभव है. देश के चारों कुंभ की कवरेज का अनुभव रखते हुए संत, सत्‍संग और शोध के जरिए धर्म और ज्‍योतिष के मर्म को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना ही इनका पसंदीदा कार्य है. ‘कुंभ टीवी.कॉम’ के जरिए सनातन परंपरा से जुड़े सत्य को तथ्य के साथ तथा प्रयागराज कुंभ 2025 की हर खबर को आप तक सबसे पहले पहुंचाने के लिए संकल्पित हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!