Chandra Dosh Remedies: चंद्र दोष से बचने के लिए सोमवार को क्या करें और क्या न करें, पढ़ें सिर्फ एक क्लिक में
सोमवार की पूजा के 5 सरल उपाय, जिसे करते ही बरसने लगती है चंद्रदेव की कृपा
Chandrama Ke Upay: ज्योतिष में चंद्रमा को मन का कारक माना गया है और जिन लोगों की कुंडली में चंद्र दोष होता है, उन्हें अक्सर मानसिक समस्याएं बनी रहती हैं। ऐसा जातक का मन हमेशा भटकता रहता है। वह छोटी से छोटी समस्याओं से ही घबराकर तनावग्रस्त रहने लगता है। ऐसे व्यक्ति का मन उसके कार्य में नहीं लगता है। यदि आपकी भी कुंडली में चंद्र दोष है तो आपको सोमवार के नीचे दिये गये अचूक उपायों को एक बार जरूर आजमाना चाहिए। ये सभी सरल सनातनी उपाय हैं, जिसे सही विधि और सही समय पर श्रद्धा के साथ करने पर शुभ फल की प्राप्ति होती है।
शिव पूजा से बरसेगी चंद्र देव की कृपा
हिंदू मान्यता के अनुसार जिस चंद्रमा को भगवान शिव ने अपने मस्तक पर धारण कर रखा है, उससे जुड़े दोष दूर करने के लिए शिव की साधना-आराधना अत्यंत ही शुभ मानी गई है। ऐसे में आज सोमवार के दिन स्नान-ध्यान करने के बाद किसी शिवालय में जाकर शिवलिंग पर दूध एवं गंगाजल चढ़ाएं।
कन्याओं को खिलाएं खीर
इन दिनों नवरात्रि का पर्व चल रहा है और यदि आप देवी दुर्गा के उपासक हैं तो आप आज सोमवार के दिन पांच छोटी-छोटी कन्याओं को खीर खिलाकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त करें। इस उपाय से भी आपका चंद्र दोष दूर होगा और उसकी शुभता प्राप्त होगी।
मंत्र से पूरी होगी मनोकामना
सोमवार के दिन चंद्र देवता का दर्शन और उनके मंत्र का जाप करने पर उससे जुड़े दोष दूर होते हैं और उसकी शुभता प्राप्त होती है। ऐसे में आज सोमवार के दिन चंद्र देवता का एकाक्षरी चंद्र बीज मंत्र — ‘ॐ सों सोमाय नम:’ अथवा तांत्रिक मंत्र — ‘ॐ श्रां श्रीं श्रौं चन्द्रमसे नम:’ का कम से कम एक माला जप अवश्यक करें।
सोमवार के व्रत से संवर जाएगी जिंदगी
यदि आप कुंडली में चंद्र दोष के कारण ज्यादा ही परेशान चल रहे हैं तो आपको सोमवार के दिन व्रत रखना चाहिए। इस व्रत को शुक्लपक्ष के सोमवार से प्रारंभ करके कम से कम 10 सोमवार व्रत रखें और इस दिन रात्रि के समय चंद्र देवता का दर्शन एवं पूजन विधि-विधान से करें। व्रत वाले दिन सफेद वस्त्र धारण करें तथा प्रसाद में शाम के समय दूध और चावल से बनी खीर बनाकर भोग लगाएं और उसे बांटने के बाद स्वयं भी ग्रहण करें।
दान से दूर होगा चंद्र दोष
- यदि आपकी कुंडली में चंद्र दोष है तो उसे दूर करने के लिए आपको शुक्लपक्ष के सोमवार के दिन मुक्ता यानि मोती का दान करना चाहिए। चंद्रमा से जुड़े दान संध्या के समय करना चाहिए।
- ज्योतिष के अनुसार सोमवार के दिन चीनी, चावल, दूध, चांदी, श्वेत वस्त्र, श्वेत पुष्प, चंद्र यंत्र आदि का दान करने पर भी चंद्र दोष दूर होता है और उसके शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
- जिन लोगों की कुंडली में चंद्र दोष होता है, उन्हें भूलकर भी सोमवार के दिन चंद्रमा से संबंधित चीजों का दान नहीं ग्रहण करना चाहिए।