मेष और मिथुन समेत इन चार राशियों की चमकेगी किस्मत
Horoscope Today 01 January 2021
राशिफल 01 जनवरी 2020
कुंभ टीवी.कॉम पर प्रस्तुत 12 राशियों का दैनिक राशिफल ज्योतिष पर आधारित ग्रह-ग्रोचर के प्रभाव पर आधारित है। सटीक खगोलीय गणनाओं और पंचांग की मदद से तैयार किए गये इस राशिफल को आप अपने जन्म राशि के अनुसार देखें। यदि आपको अपनी जन्म राशि का ज्ञान नहीं है तो आप अपनी नाम राशि के अनुसार भी अपना आज का भाग्यफल जान सकते हैं। आज आखिर आपकी किस्मत के सितारे क्या कहते हैं, जानने के लिए आगे की स्लाइड क्लिक करके देखें :-
मेष राशि (Aries Daily Horoscope)
आज आप प्रेम और सरलता से आप वह सब कुछ पा सकते हैं, जिसके आप काफी दिन से प्रयासरत हैं। यदि आपने कोई पहले से कोई डील कर रखी है तो उसके आज शुभ परिणाम सामने आ सकते हैं। लोगों से मिलने-जुलने का लाभ होगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी।
आज का उपाय (Tip of the day) : अभिमान करने से बचें।
वृष राशि (Taurus Daily Horoscope)
आपको एक बात गांठ बांध कर रख लेनी चाहिए कि आप अपने मित्र बदल सकते हैं, लेकिन पड़ोसी नहीं, इसलिए उनकी छोटी-मोटी बातों को नजरंदाज करें। कोर्ट-कचहरी के मामलों को बाहर ही निबटा लेने में लाभ होगा। धर्म-अध्यात्म के प्रति रूचि बढ़ेगी। तीर्थ स्थान की यात्रा संभव है। सेहत का ख्याल रखें।
आज का उपाय (Tip of the day) : यदि एक कदम पीछे करने पर दो कदम आगे जाने की संभावना हो तो उसे पीछे करने में बिल्कुल भी संकोच न करें।
मिथुन राशि (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन काफी रचनात्मक रहने वाला है। आज आपको अपने मन मुताबिक जिंदगी जीने का पूरा मौका मिलेगा। आफिस में बॉस का पूरा सहयोग मिलेगा और सहयोगी आपके कार्य की प्रशंसा करेंगे। युवाओं का अधिकांश समय अपने मित्रों के साथ मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा। अपने लव पार्टनर के साथ बेहतर समय व्यतीत करेंगे।
आज का उपाय (Tip of the day) : अवसर का पूरा लाभ उठाएं।
कर्क राशि (Cancer Daily Horoscope)
प्रेम चांद की तरह होता है जब यह बढ़ता नही तो घटने लगता है। ऐसे में चाहे जीवनसाथी हो या फिर आपका प्रेम उसकी भावनाओं को समझें और उसे पूरा समय दें, नहीं तो बात ज्यादा बिगड़ सकती है। व्यापार में लेन-देन संबंधी कुछ समस्याएं सामने आ सकती हैं। किसी बड़ी योजना में धन निवेश करने से पहले खूब विचार कर लें। अपने अधीनस्थों के साथ सरलता से पेश आएं।
आज का उपाय (Tip of the day) : दूसरों की भावनाओं की कद्र करें।
सिंह राशि (Leo Daily Horoscope)
आज किसी प्रियजन के आने से घर में खुशियों का माहौल रहेगा। महिलाओं का अधिकांश समय धार्मिक क्रिया-कलाप में बीतेगा। व्यापार एवं कार्यक्षेत्र में विरोधी परास्त होंगे। कार्यालय में पदोन्नति के साथ नई जिम्मेदारियां मिलेंगी। अभिन्न मित्र से मुलाकात होगी। संतान पक्ष से सुखद समाचार मिलेगा। मित्र या किसी सगे-संबंधी की मदद से जमीन-जायदाद से जुड़े मसले का समाधान निकलेगा।
आज का उपाय (Tip of the day) : विनम्र रहें और समय का प्रबंधन करें।
कन्या राशि (Virgo Daily Horoscope)
आज किसी से कोई ऐसा वादा न करें, जिसे आप पूरा न कर सकें, अन्यथा न सिर्फ रिश्तों में दरार आ सकती है, बल्कि आपको अपमानित भी होना पड़ सकता है। किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहें और वाहन धीरे चलाएं। छोटे-मोटे विवाद को तूल न दें। सुख-सुविधा में अत्यधिक खर्च संभव है।
आज का उपाय (Tip of the day) : सोच—विचार कर कार्य करें।
तुला राशि (Libra Daily Horoscope)
आज किसी महिला मित्र की मदद से आपके अटके कार्य पूरे हों जाएंगे। प्रेम संबंधों में उपजी गलतफहमियां भी दूर होंगी। किसी नए प्रोजेक्ट पर कार्य शुरु कर सकते हैं। जमीन-जायदाद से मामले में निर्णय आपके पक्ष में जाएगा। परिवार के साथ हंसी-खुशी समय बिताने का मौका मिलेगा। छोटी दूरी की यात्रा भी संभव है।
आज का उपाय (Tip of the day) : समस्याओं को एक—एक करके सुलझाएं।
वृश्चिक राशि (Scorpio Daily Horoscope)
समरथ को नहीं दोष गोसाईं। इस बात को अच्छी तरह से समझ लें क्योंकि आपके साथ रहने वाले ताकतवर लोगों को तो कुछ नहीं होगा लेकिन आपका एक गलत कदम आपके लिए जी का जंजाल बन सकता है। परिवार में किसी बात को लेकर मन-मुटाव हो सकता है। करिअर-कारोबार की दिशा में पूरा ध्यान देने पर ही सफलता के योग बनेंगे।
आज का उपाय (Tip of the day) : किसी के बहकावे में न आएं।
धनु राशि (Sagittarius Daily Horoscope)
आज आपकी पांचों उंगली घी में रहने वाली है। सत्ता पक्ष से लाभ के योग बनेंगे। व्यापार में अप्रत्याशित लाभ होगा। स्वजनों की मदद से निजी समस्याएं सुलझेंगी। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। युवाओं का अधिकांश समय मित्रों के साथ मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा। लव पार्टनर के साथ बेहतर समय बिताने का मौका मिलेगा। दांपत्य जीवन सुखी रहेगा।
आज का उपाय (Tip of the day) : अवसर का लाभ उठाएं।
मकर राशि (Capricorn Daily Horoscope)
आज किसी अपने की मुसीबत में काम आने का अवसर मिलेगा। अरसे से अटके कार्य पूरे होंगे। भागीदारी में व्यापार करने वालों को आज लाभ मिलेगा। राजनीति से जुड़े लोगों के साथ एक अनार सौ बीमार की कहावत चरितार्थ होगी। एक पद के लिए कई लोग दावेदार बनेंगे। लेकिन अंत में आपको महत्वपूर्ण पद के साथ बड़ी जिम्मेदारी का निर्वहन करना पड़ेगा। सेहत संबंधी छोटी-मोटी समस्याओं की अनदेखी न करें, अन्यथा ज्यादा दिक्कत उठानी पड़ सकती है।
आज का उपाय (Tip of the day) : जिम्मेदारियों का निर्वहन करें।
कुंभ राशि (Aquarius Daily Horoscope)
हाथ पर हाथ धरे रहने से कुछ नहीं होने वाला है, इसलिए कैसी भी मुश्किल या चुनौती हो उसका डटकर सामना करें। अंत में जीत आपकी होगी। विरोधी पक्ष की साजिश नाकाम होगी। सेहत का विशेष ख्याल रखें। मौसमी बीमारी का शिकार हो सकते हैं। खान-पान में बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें। किसी भी कागज पर खूब पढ़कर ही साइन करें। वाहन धीरे चलाएं।
आज का उपाय (Tip of the day) : किसी भी कार्य में जल्दबाजी न करें।
मीन राशि (Pisces Daily Horoscope)
जैसी बहे बयार पीठ वैसे कीजे। कार्यालय हो या फिर घर-परिवार आज आपको माहौल देखकर कोई कदम उठाने की जरूरत है। अपने कार्यस्थल पर सचेत रहें। अपने बॉस की किसी बात का विरोध न करें। किसी के फटे में टांग न अड़ाएं और सलाह मांगने पर ही दें। दूसरों के बहकावे में न आएं। सेहत नरम पड़ सकती है। घरेल समस्याएं हावी रहेंगी।
आज का उपाय (Tip of the day) : धैर्यपूर्वक चुनौतियों का सामना करें।