अच्छी खबरतीर्थ दर्शनधर्म

Jhandewalan Mandir: नए साल पर झंडेवालान मंदिर में उमड़ी भारी भीड़, भक्तों ने दर्शन कर मांगा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद

शक्ति के इस पावन सिद्धपीठ से कभी नहीं लौटता कोई खाली हाथ, माता सबकी भरती है झोली

Jhandewalan Mandir: नए साल के पहले देश के तमाम देवालायों की तरह देश की राजधानी दिल्ली स्थित झंडेवालान मंदिर में माता झंडेवाली के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में भक्तगण भोर से ही पहुंचने लगे थे। देवी के पावन धाम में भक्तों की बड़ी भीड़ पहुंचने पर उन्हें दर्शन एवं पूजन में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए मंदिर प्रशासन की तरफ से व्यापक प्रबंध किये गये थे।

मंदिर के अतिरिक्त प्रबंधक व न्यासी रवीन्द्र गोयल के अनुसार माता के दर्शनों के लिए भक्तों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए मंदिर के तीन लाईनों की व्यस्था की गई। जिससे होते कोई भी भक्त आसानी से भवन में स्थित माता के दरबार पहुंच सकता था।

नए साल की सुबह देवी के दिव्य दर्शन एवं पूजन के लिए जब प्रात:काल पांच बजे मंदिर के पट खुले तो अपार जनसमूह मां के जयकारे लगाता हुआ मंदिर में प्रवेश कर गया। समाचार लिखने तक करीब 65000 के करीब भक्तगण मां झंडेवाली के दर्शन कर चुके थे। इसके बाद भी देवी के दिव्य दर्शन करने के लिए भक्तों की लंबी लाइने पूरे दिन लगी रहीं।

मां झंडेवाला देवी मंदिर के बारे में मान्यता है कि उनके दरबार में आने वाला कोई भी भक्त कभी खाली हाथ नहीं जाता है। माता सभी भक्तों की बड़ी से बड़ी मनोकामना पलक झपकते पूरी करती हैं। यही कारण है कि शक्ति के इस पावन धाम पर न सिर्फ देश से बल्कि विदेश से प्रतिदिन बड़ी संख्या में भक्तगण पहुंचते हैं।

मान्यता है कि माता के मंदिर में नए साल पर तकरीबन एक लाख से अधिक भक्तों ने दर्शन एवं पूजन करके सुख-समृद्धि और सौभाग्य का आशीर्वाद मांगा। कड़कड़ाती ठंड में आने वाले भक्तों को मंदिर प्रशान की तरफ से चाय प्रसाद की व्यवस्था की गयी। इसी प्रकार मंदिर में दर्शनों के बाद लौटते समय द्वार पर भक्तों को प्रसाद की विशेष व्यवस्था की गई थी।

 

कुंभ टीवी चैनल पर खबरों को लाइव और वीडियो के जरिए देखने के लिए सब्सक्राइब और लाइक करें

प्रयागराज कुंभ और धर्म-अध्यात्म और ज्योतिष से जुड़ी सभी खबरों को जानने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें

Ashutosh Shukla

भारतीय संस्कृति में कुंभ मंगल, शुक्ल, सौंदर्य और पूर्णत्व का प्रतीक है। व़ैदिक मंत्रोच्चार के साथ धर्म ध्वजाओं के तले आस्था, विश्वास, समर्पण, और सेवा से सराबोर प्रयागराज महाकुंभ 2025 और सनातन परंपरा से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर को जानने के लिए जुड़ें www.kumbhatv.com से...

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!