अच्छी खबरअन्य

एनएसएस जिम्स : वसंत कुंज के युवा वॉलिंटियर्स ने फिर कायम की समाजिक मिसाल

एनएसएस प्रेसिडेंट अध्ययन कारकी एवं वाइस प्रेसिडेंट अनीश मित्तल की अगुवाई में 70 वॉलिंटियर्स ने बिखेरी कई मजबूर चेहरों पर मुस्कान।

समाज सेवा के क्षेत्र में एक बार फिर जिम्स (वसंत कुंज) के युवा एनएसएस वॉलिंटियर्स ने एक बार फिर मानव मात्र की सेवा की बड़ी मिसाल कायम की। देश की राजधानी दिल्‍ली में जिम्‍स के छात्रों ने सर्दी के मौसम में ठिठुरते लोगों को गरम कपड़े, भोजन और जरूरत का सामान उपलब्‍ध कराया।

विदित हो कि इस समय दिल्‍ली समेत पूरा एनसीआर भीषण शीतलहर की चपेट में है। जिसके चलते सड़क किनारे रहने वाले आम आदमी को काफी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ता है। शीत लहर के कारण अस्थाई मकानों एवं रोड पर रहने वाले लोग कई बार साधनों के अभाव में अपनी जान तक भी गवा देते हैं। कोरोना काल में आय के सीमित साधन होने के चलते कई बार उन्‍हें दो समय के भोजन के लिए भी तरसना पड़ता है। ऐसे में जिम्‍स के युवा छात्रों ने राजीव चौक शिव मंदिर के पास  एकत्र होकर निर्धन लोगों को भोजन एवं कपड़े प्रदान किए।

जिम्स वसंत कुंज एनएसएस वॉलिंटियर्स ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को हमेशा की तरह इस बार भी निभाते हुए अनेकों चेहरों की मुस्कान का कारण बने। जिम्स कॉलेज के एनएसएस प्रेसिडेंट अध्ययन कारकी एवं वाइस प्रेसिडेंट अनीश मित्तल की अगुवाई में तकरीबन 70 वॉलिंटियर्स ने इस सामाजिक जिम्‍मेदारी को बखूबी निभाया। इनमें सार्थक, हितेश एवं शेफाली ने सूझबूझ से काम लेते हुए टीम का नेतृत्व किया।

आम लोगों की कठिन जिंदगी को सरल बनाने में योगदान देने वालों में देव के साथ शौर्य भटनागर ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की और एनएसएस की कोर टीम ने सामाजिक कल्याण हेतु सामाजिक कार्यों में लोगों से भाग लेने का आवेदन किया। समाज सेवा के प्रति लोटज्गोंञम्‍टज्ञटज्ञटटज्ञटटटटट को जागरूक करने के साथ-साथ सभी वॉलिंटियर्स ने अपने-अपने घरों से कपड़े एवं राशन लाकर जरूरतमंदों को उपलब्‍ध कराते हुए “नर सेवा नारायण सेवा” की उत्तम पहल को सफल बनाया।

KumbhaTv.com

भारतीय संस्कृति में कुंभ मंगल, शुक्ल, सौंदर्य और पूर्णत्व का प्रतीक है। व़ैदिक मंत्रोच्चार के साथ धर्म ध्वजाओं के तले आस्था, विश्वास, समर्पण, और सेवा से सराबोर प्रयागराज महाकुंभ 2025 और सनातन परंपरा से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर को जानने के लिए जुड़ें www.kumbhatv.com से...

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!