झंडेवालान मंदिर में धूमधाम से मनाया गया कान्हा का छठी समारोह
मंदिर में गूंजे लड्डू गोपाल के जयकारे, भक्तों को बांटा गया महाप्रसाद
देश की राजधानी दिल्ली स्थित प्राचीन झण्डेवाला देवी मंदिर में हर वर्ष की भांति श्रीकृष्ण भगवान की छठी का पर्व बडी धूमधाम के साथ मनाया गया। कान्हा की भक्ति में झूमने और उन्हें तमाम तरह का भोग लगाने के लिए लोग प्रात:काल से ही पहुंच कर अपने लड्डू गोपाल को झूला झुलाने और अपनी भक्तिभाव प्रकट करने के लिए पहुंचने लगे थे।
कान्हा के भजनों पर खूब झूमे भक्तगण
झंडेवालान मंदिर के मीडिया प्रमुख नंद किशोर सेठी के अनुसार भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप का दर्शन एवं उनका पूजन करते हुए बड़ी संख्या में मंदिर की महिला मंडली द्वारा सुंदर भजन प्रस्तुत किए गये। जिन्हें सुनकर वहां पर स्थित श्रद्धालु भाव विभोर हो गये। मंदिर प्रांगण में कान्हा की छठी का महा उत्सव बाल गोपाल की आरती के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उपस्थित सभी भक्तों को विशेष रूप से प्रसाद वितरित किया गया।
झंडेवालान मंदिर का धार्मिक महत्व
देश की राजधानी दिल्ली में स्थित मां झंडेवालान मंदिर माता का एक प्रसिद्ध सिद्धपीठ है, जिनका दर्शन एवं पूजन सभी सुखों को दिलाने वाला माना गया है। यहां पर देवी की चल और अचल प्रतिमा मौजूद है। मान्यता है कि यदि सच्चे भाव से पूजा करने वाले भक्त को माता कभी खाली हाथ नहीं जाने देती हैं और उसकी झोली खुशियों से भर देती हैं। माता का मंदिर देश की राजधानी नई दिल्ली स्टेशन से चंद मिनटों की दूरी पर करोलबाग के पास स्थित है। मंदिर का निकट मेट्रो स्टेशन भी झंडेवालान के नाम से है।