Prayagraj Mahakumbh 2025: भूमि पूजन होते ही कुंभ नगरी में सजने लगे अखाड़े, जानें कब होगा महानिर्वाणी का छावनी प्रवेश?
22 दिसंबर को महानिर्वाणी अखाड़े की फहराई जाएगी धर्मध्वजा, 02 जनवरी 2025 को होगा छावनी में प्रवेश
Prayagraj kumbh Mela Bhumi Pujan Ceremony: साल 2025 में त्रिवेणी संगम के तट पर लगने वाले महाकुंभ की एक तरफ तैयारियां इन दिनों जोरों पर है तो वहीं दूसरी तरफ साधु-संत और अखाड़े अपनी-अपनी भूमि का पूजन एवं धर्म ध्वजा लहराकर आस्था के इस महामेले में अपने आने का ऐलान कर रहे हैं। कुंभ महापर्व 2025 की मंगलकामना लिए हुए आज महानिर्वाणी अखाड़े का भूमि पूजन पूरे विधि-विधान से संपन्न हुआ। कुंभ मेले में प्रवेश से पहले भूमि-पूजन की यह प्रक्रिया महानिर्वाणी समेत अन्य प्रमुख अखाड़ों के प्रमुख और गणमान्य साधु-संतों की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न हुई।
भूमि पूजन के साथ ही सजने लगा महानिर्वाणी अखाड़ा
महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव महंत यमुनापुरी जी महाराज के अनुसार भूमि पूजन एवं नींव का पत्थर रखे जाने के बाद अगले क्रम में 22 दिसंबर को धर्म ध्वजा फहराई जाएगी। गौरतलब है कि कुंभ मेले की शुरुआत से पहले महानिर्वाणी अखाड़े ने उर्दू के शब्दों से उचित दूरी बनाते हुए शाही स्नान की जगह अमृत कुंभ स्नान और पेशवाई के स्थान पर छावनी प्रवेश शाभा यात्रा लिखकर अपना आमंत्रण पत्र लोगों तक पहुंचाना प्रारंभ किया था।
2 जनवरी 2025 को कुंभ नगरी में होगा छावनी प्रवेश
महानिर्वाणी अखाड़े द्वारा कुंभ नगरी में छावनी प्रवेश शोभा यात्रा का आयोजन 2 जनवरी 2025 को किया जाएगा। बहरहाल, 06 दिसंबर 2024, शुक्रवार के दिन महानिर्वाणी के द्वारा भूमि पूजन के कार्यक्रम के बाद अब उसके शिविर में अखाड़े के इष्टदेव भगवान कपिलमुनि के मंदिर निर्माण के साथ साधु-संतों के रहने के लिए कुटिया आदि का निर्माण प्रारंभ हो जाएगा।
प्रमुख संतों की मौजूदगी में पूरा हुआ पूजन
महानिर्वाणी अखाड़े के भूमि-पूजन कार्यक्रम में शैव, वैष्णव और उदासीन परंपरा से जुड़े तमाम संतों में महंत रमेश गिरि जी महाराज, महंत शंकरपुरी जी महाराज, महंत राजेंद्र दास, बड़ा उदासीन अखाड़े के मुखिया महंत दुर्गादास जी महाराज, नया उदासीन अखाड़े से जगतार मुनि, आदि मौजूद रहे। वहीं सरकारी अमले की बात करें तो भूमि पूजन के कार्यक्रम में एसएसपी प्रयागराज कुंभ राजेश द्विवेदी के अलावा एडीएम और एसडीएम समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अटल अखाड़ा का भूमि पूजन
प्रयागराज महाकुंभ के क्षेत्र में आज न सिर्फ महानिर्वाणी अखाड़े ने बल्कि द्वारका एवं ज्योतिषीपठ के शंकराचार्य के शिविर के साथ श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा ने भी वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि-पूजन का कार्यक्रम पूरे विधि-विधान के साथ किया। इस दौरान अटल अखाड़े के प्रमुख संतों के साथ दूसरे अखाड़ों के महंत-महामंडलेश्वर आदि भी मौजूद रहे।
कुंभ टीवी चैनल पर खबरों को लाइव और वीडियो के जरिए देखने के लिए सब्सक्राइब और लाइक करें
प्रयागराज कुंभ और धर्म-अध्यात्म और ज्योतिष से जुड़ी सभी खबरों को जानने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें