कुंभप्रयागराज कुंभ

Prayagraj Mahakumbh 2025: भूमि पूजन होते ही कुंभ नगरी में सजने लगे अखाड़े, जानें कब होगा महानिर्वाणी का छावनी प्रवेश?

22 दिसंबर को महानिर्वाणी अखाड़े की फहराई जाएगी धर्मध्वजा, 02 जनवरी 2025 को होगा छावनी में प्रवेश

Prayagraj kumbh Mela Bhumi Pujan Ceremony: साल 2025 में त्रिवेणी संगम के तट पर लगने वाले महाकुंभ की एक तरफ तैयारियां इन दिनों जोरों पर है तो वहीं दूसरी तरफ साधु-संत और अखाड़े अपनी-अपनी भूमि का पूजन एवं धर्म ध्वजा लहराकर आस्था के इस महामेले में अपने आने का ऐलान कर रहे हैं। कुंभ महापर्व 2025 की मंगलकामना लिए हुए आज महानिर्वाणी अखाड़े का भूमि पूजन पूरे विधि-विधान से संपन्न हुआ। कुंभ मेले में प्रवेश से पहले भूमि-पूजन की यह प्रक्रिया महानिर्वाणी समेत अन्य प्रमुख अखाड़ों के प्रमुख और गणमान्य साधु-संतों की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न हुई।

Prayagraj Mahakumbh 2025 Mahanirvani and Atal Akhara performed camp bhumi pujan

भूमि पूजन के साथ ही सजने लगा महानिर्वाणी अखाड़ा

महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव महंत यमुनापुरी जी महाराज के अनुसार भूमि पूजन एवं नींव का पत्थर रखे जाने के बाद अगले क्रम में 22 दिसंबर को धर्म ध्वजा फहराई जाएगी। गौरतलब है कि कुंभ मेले की शुरुआत से पहले महानिर्वाणी अखाड़े ने उर्दू के शब्दों से उचित दूरी बनाते हुए शाही स्नान की जगह अमृत कुंभ स्नान और पेशवाई के स्थान पर छावनी प्रवेश शाभा यात्रा लिखकर अपना आमंत्रण पत्र लोगों तक पहुंचाना प्रारंभ किया था।

Prayagraj Mahakumbh 2025 Mahanirvani and Atal Akhara performed camp bhumi pujan

2 जनवरी 2025 को कुंभ नगरी में होगा छावनी प्रवेश

महानिर्वाणी अखाड़े द्वारा कुंभ नगरी में छावनी प्रवेश शोभा यात्रा का आयोजन 2 जनवरी 2025 को किया जाएगा। बहरहाल, 06 दिसंबर 2024, शुक्रवार के दिन महानिर्वाणी के द्वारा भूमि पूजन के कार्यक्रम के बाद अब उसके शिविर में अखाड़े के इष्टदेव भगवान कपिलमुनि के मंदिर निर्माण के साथ साधु-संतों के रहने के लिए कुटिया आदि का निर्माण प्रारंभ हो जाएगा।

Prayagraj Mahakumbh 2025 Mahanirvani and Atal Akhara performed camp bhumi pujan

प्रमुख संतों की मौजूदगी में पूरा हुआ पूजन

महानिर्वाणी अखाड़े के भूमि-पूजन कार्यक्रम में शैव, वैष्णव और उदासीन परंपरा से जुड़े तमाम संतों में महंत रमेश गिरि जी महाराज, महंत शंकरपुरी जी महाराज, महंत राजेंद्र दास, बड़ा उदासीन अखाड़े के मुखिया महंत दुर्गादास जी महाराज, नया उदासीन अखाड़े से जगतार मुनि, आदि मौजूद रहे। वहीं सरकारी अमले की बात करें तो भूमि पूजन के कार्यक्रम में एसएसपी प्रयागराज कुंभ राजेश द्विवेदी के अलावा एडीएम और एसडीएम समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

Prayagraj Mahakumbh 2025 Mahanirvani and Atal Akhara performed camp bhumi pujan

वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अटल अखाड़ा का भूमि पूजन

प्रयागराज महाकुंभ के क्षेत्र में आज न सिर्फ महानिर्वाणी अखाड़े ने बल्कि द्वारका एवं ज्योतिषीपठ के शंकराचार्य के शिविर के साथ श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा ने भी वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि-पूजन का कार्यक्रम पूरे विधि-विधान के साथ किया। इस दौरान अटल अखाड़े के प्रमुख संतों के साथ दूसरे अखाड़ों के महंत-महामंडलेश्वर आदि भी मौजूद रहे।

कुंभ टीवी चैनल पर खबरों को लाइव और वीडियो के जरिए देखने के लिए सब्सक्राइब और लाइक करें

प्रयागराज कुंभ और धर्म-अध्यात्म और ज्योतिष से जुड़ी सभी खबरों को जानने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें

 

 

 

 

 

Ashutosh Shukla

भारतीय संस्कृति में कुंभ मंगल, शुक्ल, सौंदर्य और पूर्णत्व का प्रतीक है। व़ैदिक मंत्रोच्चार के साथ धर्म ध्वजाओं के तले आस्था, विश्वास, समर्पण, और सेवा से सराबोर प्रयागराज महाकुंभ 2025 और सनातन परंपरा से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर को जानने के लिए जुड़ें www.kumbhatv.com से...

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!