कुंभप्रयागराज कुंभ

Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ की मंगलमयी शुरुआत, पूरे विधि-विधान से शंकराचार्य शिविर में हुआ भूमि पूजन

द्वारका-ज्योतिषपीठ शंकराचार्य के शिविर में धर्म संसद से लेकर होंगे कई मंगल अनुष्ठान

Prayagraj Mahakumbh Bhumi Pujan : गंगा, यमुना और सरस्वती के पावन संगम पर लगने वाले आस्था के महामेले कुंभ की तैयारियां जोरों पर है। एक तरफ जहां मेला प्रशासन पूरी कुंभ नगरी को सजाने और संवारने में लगा हुआ है वहीं साधु-संत समेत शंकराचार्य संगम तट पर पहुंच कर अपने शिविरों का अवलोकन और पूजन आदि कर रहे हैं। इसी क्रम में आज मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी के अवसर पर आगामी महाकुंभ के लिए प्रातः शुभ मुहूर्त में श्री गंगाप्रसाद शुक्ल के आचार्यत्व में 21 ब्राह्मणों द्वारा मोरी मार्ग के दक्षिण पट्टी में आदिशंकराचार्य भगवान द्वारा स्थापित चार आम्नाय शांकर पीठ में से ज्योतिष्पीठ और द्वारकापीठ के शिविर में भूमि पूजन ब्रह्मचारी शंकर स्वरूप जी के द्वारा सम्पन्न हुआ।

Prayagraj Mahakumbh 2025 Shankaracharya camp bhumi pujan ceremony completed

शंकराचार्य शिविर में होंगे अनेकों धार्मिक अनुष्ठान

द्वारकापीठ के शिविर प्रभारी श्रीधरानन्द ब्रह्मचारी के अनुसार भूमि पूजन का यह पूरा कार्यक्रम आज उत्तम मुहूर्त में प्रारंभ होकर विधि-विधान से संपन्न हुआ। कुंभ नगरी स्थित द्वारकापीठ के शिविर में पूज्य शंकराचार्य जी महाराज के सान्निध्य में पूरे पर्व के दौरान अनेंको धार्मिक अनुष्ठान एवं प्रवचन आदि के धार्मिक-आध्यात्मिक कार्यक्रम संपन्न होंगे। इस दौरान भक्तगणों को पूज्यपाद द्वारकापीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानन्द सरस्वती जी महाराज के दर्शन और प्रवचन सुनने का लाभ मिलेगा।

Prayagraj Mahakumbh 2025 Shankaracharya camp bhumi pujan ceremony completed

धर्म संसद में शंकराचार्य लेंगे बड़े निर्णय

ज्योतिष्पीठ शिविर के कुम्भ मेला प्रभारी मुकुन्दानन्द ब्रह्मचारी के अनुसार प्रयागराज की धरती पर हर छह साल में लगने वाला अर्द्धकुंभ और 12 साल में लगने वाला महाकुंभ 100 करोड से अधिक सनातनधर्मियों के लिए सबसे बडा पर्व होता है। ऐसे में इस महापर्व पर ‘परमाराध्य’ परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘१००८’ जी महाराज के सान्निध्य पूरे मास धार्मिक विषयों पर निर्णय हेतु परमधर्मसंसद का आयोजन किया जाएगा। इस धर्म संसद में होने वाले अनेकों सत्र में सभी धार्मिक समसामयिक विषयों पर शंकराचार्य जी महाराज अपना निर्णय सुनाएंगे ।

Prayagraj Mahakumbh 2025 Shankaracharya camp bhumi pujan ceremony completed

भूमि पूजन में संतों संग शामिल हुए भक्तगण

भूमि पूजन के कार्यक्रम में स्वामी विद्याचैतन्य जी, स्वामी विचित्रानन्द जी, अपर मेलाधिकारी श्री विवेक चतुर्वेदी जी, उप मेलाधिकारी श्री विवेक शुक्ल जी, संजय ममगाई जोनल अधिकारी, लवकुश महाराज, देवेंद्र त्रिपाठी पीलीकोठी, अवधेश त्रिपाठी, अनूप त्रिपाठी रईस चंद्र शुक्ला, रवि उपाध्याय, आलोक पांडे रघुनाथ द्विवेदी, रामचंद्र शुक्ल, विद्याकांत पाण्डेय, संजय मिश्र, रामसजीवन शुक्ल, पशुपतिनाथ पंडा, नीरज शुक्ला एडवोकेट चन्दन तिवारी, योगेश शुक्ल, दीपेन्द्र नायक, आर्य शेखर , विकास दुबे, राजेश मिश्रा, उदित त्रिपाठी, सोमजी शास्त्री दशामेध मंदिर आदि अनेकों भक्तजन उपस्थित रहे।

कुंभ टीवी चैनल पर खबरों को लाइव और वीडियो के जरिए देखने के लिए सब्सक्राइब और लाइक करें

प्रयागराज कुंभ और धर्म-अध्यात्म और ज्योतिष से जुड़ी सभी खबरों को जानने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें

Ashutosh Shukla

भारतीय संस्कृति में कुंभ मंगल, शुक्ल, सौंदर्य और पूर्णत्व का प्रतीक है। व़ैदिक मंत्रोच्चार के साथ धर्म ध्वजाओं के तले आस्था, विश्वास, समर्पण, और सेवा से सराबोर प्रयागराज महाकुंभ 2025 और सनातन परंपरा से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर को जानने के लिए जुड़ें www.kumbhatv.com से...

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!