धर्मतीज-त्योहार

Guru Purnima 2024: गुरु पूर्णिमा से शुरू हुआ ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य जी का चातुर्मास समारोह

शंकराचार्य जी महाराज के चातुर्मास्य व्रत अनुष्ठान के दौरान दो महीने तक बहेगी ज्ञान की गंगा

Guru Purnima 2024: देश की राजधानी दिल्ली में ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद जी के सान्निध्य में गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व श्रद्धा, भक्ति एवं उल्लास के साथ मनाया गया है। आज इस पावन पर्व पर शंकराचार्य जी के दर्शन, पादुका पूजन एवं गुरु दीक्षा के लिए बड़ी संख्या में भक्तगण प्रात:काल से ही दिल्ली स्थित नरसिंह भवन में पहुंच गये थे। खबर लिखे जाने तक सैकड़ों की तादाद में उनके शिष्यों एवं श्रद्धालुओं ने गुरु दर्शन पूजन करके स्वयं को कृतार्थ किया।

शंकराचार्य महाराज का चातुर्मास समारोह

ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती 1008 जी महाराज का 22वां चातुर्मास्य व्रत महामहोत्सव आज आषाढ़ पूर्णिमा से प्रांरभ होकर भाद्रपद पूर्णिमा तक यानि 21 जुलाई से 18 सितंबर तक देश की राजधानी दिल्ली में होगा।स्वामी श्री के चातुर्मास्य के दौरान देश की राजधानी दिल्ली के पीतमपुरा स्थित नरसिंह सेवा सदन में विभिन्न धर्मानुष्ठान सम्पन्न किए जाएंगे।

चातुर्मास का धार्मिक महत्व

भारतीय परम्परा में सन्यास आश्रम को अत्यंत विशिष्ट स्थान प्राप्त है। सन्यासी परिव्राजक परम्परा में चातुर्मास्य के चार पक्षों में एक स्थान पर रहकर उस क्षेत्र के समस्त सनातनधर्मियों को अपने दर्शन,पूजन,भिक्षा-वंदन,जिज्ञासा-समाधान व प्रवचन आदि के द्वारा लाभान्वित करते हैं। हिंदू मान्यता के अनुसार चातुर्मास्य कराने वाले को राजसूय व अश्वमेध यज्ञ कराने का फल प्राप्त होता है। भारत मे परम्परागत राजतंत्र के उच्छिन्न हो जाने से अब राजसूय व अश्वमेध यज्ञ तो अनुष्ठित नही हो सकता है। परन्तु सन्यासी का चातुर्मास्य आयोजित कराकर इन यज्ञों का पुण्य फल अवश्य प्राप्त किया जा सकता है।

गौ-संसद और श्रीविद्या साधना शिविर का होगा आयोजन

शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज के चातुर्मास्य व्रत अनुष्ठान के साथ ही 5 दिन का गौ-संसद और श्रीविद्या साधना शिविर का आयोजन किया जाएगा। पूज्य शंकराचार्य जी के द्वारा प्रतिदिन नित्य पञ्चदेवोपासना सुबह 4:30 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। स्वामी श्री अपने भक्तों को सायंकाल 04:00 बजे से 06:00 बजे तक प्रवचन देंगे।

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी के चातुर्मास्य कार्यक्रम का स्थान : देश की राजधानी दिल्ली एवं एनसीआर समेत आसपास के क्षेत्रों के भक्तगण चातुर्मास्य व्रत महामहोत्सव के दौरान नरसिंह सेवा सदन, 108 आदर्श नगर, ब्लॉक केपी, पूर्वी पीतमपुरा, दिल्ली में जाकर पूज्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य जी महाराज का दर्शन-पूजन करने के साथ उनका भिक्षा-वंदन आयोजित करके अक्षय पुण्य के भागी बन सकते हैं।

कार्यक्रम विवरण

दैनिक कार्यक्रम

नित्य पंचदेवोपासना

  • प्रात: 4:30 बजे श्रीगणेश पूजन
  • प्रातः 6:45 बजे श्रीसूर्य पूजन
  • प्रातः 8:00 बजे से 9:30 बजे तक विवेक चूणामणि पर नित्य पाठ
  • पूर्वाह्न 9:45 बजे श्रीविष्णु पूजन
  • अपराह्न 3:45 बजे श्रीशिव पूजन
  • सायं 4 से 6 बजे तक विविध धर्म विषय पर नित्य प्रवचन
  • सायं 06:45 बजे श्रीशक्ति पूजन

विशेष कार्यक्रम

24 से 28 जुलाई 2024 — पंचदिवसीय गौ-संसद

28 से 30 अगस्त 2024 — त्रिदिवसीय श्रीविद्या साधना शिविर

अन्य कार्यक्रम

इसके अतिरिक्त *धर्म सम्राट श्रीकरपात्री जयंती*श्रावणी उपक्रम/रक्षासूत्र बंधन/संस्कृत दिवस *श्रीकृष्ण जन्माष्टमी *अनंत चतुर्दशी व्रत*चातुर्मास्य व्रत सम्पन्न/सीमोल्लंघन आदि कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

KumbhaTv.com

भारतीय संस्कृति में कुंभ मंगल, शुक्ल, सौंदर्य और पूर्णत्व का प्रतीक है। व़ैदिक मंत्रोच्चार के साथ धर्म ध्वजाओं के तले आस्था, विश्वास, समर्पण, और सेवा से सराबोर हरिद्वार कुंभ से जुड़ी हर छोटी—बड़ी खबर को जानने के लिए जुड़ें www.kumbhatv.com से...

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!