हरिद्वार कुंभ मेला (Haridwar Kumbh 2021) अपनी पूरी रंगत में आ चुका है। धर्म ध्वजाएं लहरा चुकी हैं और आपको इन दिनों हर तरफ कीर्तन, भजन और प्रवचन होता दिखाई पड़ेगा। साथ ही देश के कोने-कोने से आए पूज्य संतों का दिव्य दर्शन भी होगा। कुंभ की शान माने जाने वाले 13 अखाड़ों में से एक श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन (Shri Panchayati Udasin Bada Akhada) की पेशवाई शाही पूरी शान शौकत के साथ निकाली गई।
हरिद्वार कुंभ मेले में सन्यासी के सात अखाड़ों के बाद निकली यह अब तक की सबसे लंबी पेशवाई मानी जा रही है। जिसे देखने के लिए धर्म की नगरी में बड़ी संख्या में जनसैलाब उमड़ पड़ा। कुंभ नगरी में निकली इस भव्य और दिव्य पेशवाई की पूरी व्यवस्था अखाड़े के कोठारी महंत दामोदर दास महाराज जी कर रहे थे।
श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की पेशवाई की शुरुआत सुबह 10:00 बजे दूधाधारी चौक से हुई जो भीमगोड़ा, हर की पौड़ी, अपर रोड, शिवमूर्ति चौक, तुलसी चौक, शंकराचार्य चौक, महात्मा गांधी मार्ग, बंगाली मोड़, पहाड़ी बाजार, महानंद मिशन कनखल चौक, दक्षेश्वर महादेव मंदिर रोड होते हुए दक्षेश्वर महादेव मंदिर के समीप अखाड़े की छावनी में समाप्त हुई।
आइए श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की शाही पेशवाई के विविध रंग देखते हैं —
पेशवाई में अखाड़े से जुड़े प्रमुख संत श्रीमहंत महेश्वर दास के साथ योग गुरु बाबा रामदेव, आचार्य बालकृष्ण, कार्ष्णि महाराज, गीता मनीषी ज्ञानानन्द जी महाराज समेत बड़ी संख्या में साधु-संतों ने भाग लिया।
संतों के दर्शन और आशीर्वाद पाने के लिए कुंभ नगरी हरिद्वार की सड़कों पर सुबह से ही लोगों का तांता लग गया। सड़कों और छतों पर लोग घंटों से पेशवाई का इंतजार कर रहे थे।
सोने-चांदी के सिंहासन पर बैठे साधु-संतों के वैभव और दिव्यता की एक झलक पाने के लिए लोग बड़ी संख्या में सड़कों और अपने घरों की छत एवं बालकनी में डटे रहे। वहीं तमाम लोगों ने श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के प्रमुख संतों का पूरे आदर एवं सम्मान के साथ स्वागत करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की पेशवाई का मुख्य आकर्षण हाथी, घोड़े, पंजाबी भांगड़ा और संतो की तलवारबाजी करतब बना रहा।
श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की पेशवाई के दौरान लोगों की नजरें उस समय तब जाकर आसमान पर टिक गईं जब पेशवाई में चल रहे संतों के उपर हेलीकॉप्टर के माध्यम से पुष्प वर्षा की जानें लगी।
पेशवाई में तमाम तरह के बजाए जा रहे बैंड की धुन पर संतों और भक्तों के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी खूब थिरकते नजर आएं। पेशवाई के दौरान कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, मेलाधिकारी दीपक रावत सहित साधु-संतों ने जमकर डांस किया।
श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की इस पेशवाई में राष्ट्र को नमन करते हुए 108 फुट लंबा तिरंगा झंडा भी विशेष रूप से निकाला गया। इसके पीछे देश को जल्द से जल्द कोरोना मुक्त होते हुए भारत को विश्व में अग्रणी होने की कामना निहित है।