Apara Ekadashi 2021 : श्री हरि की कृपा पाने के लिए अपरा एकादशी पर भूलकर भी न करें ये काम
एकादशी व्रत करने वालों को इन बातों का रखना चाहिए पूरा ध्यान
एकादशी की पावन तिथि भगवान श्री विष्णु की साधना-आराधना के लिए अत्यंत शुभ मानी गई है। ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को अपरा एकादशी (Apra Ekadashi 2021) के नाम से जाना जाता है। इस पावन तिथि पर भक्ति-भाव से भगवान विष्णु की साधना-आराधना एवं विधि-विधान से व्रत रखने पर भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है और जातक सभी सुखों को भोगता हुआ अंत में विष्णुलोक को प्राप्त होता है। यह पावन तिथि प्रत्येक माह में दो बार यानि शुक्लपक्ष और कृष्णपक्ष में पड़ती है। इस तरह एक साल में कुल 24 एकादशी तिथि होती है, लेकिन इस साल अधिक मास के चलते यह 25 होगी। साल 2021 के नवंबर माह में कुल तीन एकादशी पड़ेगी।
कैसे करें भगवान विष्णु का पूजन
भगवान श्री हरि की कृपा पाने के लिए अपरा एकादशी (Apra Ekadashi 2021) के दिन प्रात:काल स्नान-ध्यान करने के पश्चात् भगवान विष्णु को समर्पित इस पावन तिथि पर व्रत रखने का संकल्प लें। इसके पश्चात् भगवान विष्णु की प्रतिमा अथवा फोटो को गंगाजल से शुद्ध करें और पीले रंग के पुष्प से पूजन करें और पीले रंग का चंदन अथवा केसर का तिलक लगाएं। भगवान विष्णु को पीले रंग के फल के साथ मिष्ठान और सबसे अहम तुलसी दल जरूर अर्पित करें। इसके पश्चात एकादशी व्रत की कथा को कहने के पश्चात् भगवान विष्णु की श्रद्धा भाव से आरती करें। व्रत के अगले दिन भगवान विष्णु की पूजा करके व्रत में हुई किसी भी भूल-चूक के लिए क्षमा मांगनी चाहिए और किसी योग्य ब्राह्मण को बुलाकर भोजन कराना चाहिए। ब्राह्मण को खाली हाथ नहीं जाने देना चाहिए और अपनी इच्छा से क्षमता के अनुसार दान अवश्य देना चाहिए।
एकादशी के दिन रखें इन बातों का विशेष ध्यान
एकादशी व्रत के दिन मन और चित्त को शुद्ध रखें और किसी का अहित न करें और न ही करने का मन में ख्याल लाएं। एकादशी के दिन ब्रह्मचर्य का पूरा पालन करें। एकादशी व्रत के दिन सात्विक भोजन ग्रहण करें और चावल भूलकर भी न खाएं। व्रत के दिन किसी भी प्रकार नशे का सेवन न करें।
साल 2021 में कब-कब पड़ेगी एकादशी
भगवान विष्णु को समर्पित एकदाशी तिथि के दिन विधि-विधान के साथ भगवान श्री विष्णु जी की पूजा करने से साधक को सुख-संपत्ति और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। श्री हरि के व्रत को करने से उसके सभी पाप दूर हो जाते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती है। आइए जानते हैं कि साल 2021 के आने वाले माह में कब-कब पड़ेगा श्री हरि की कृपा दिलाने वाला एकादशी का पावन व्रत —
21 जून 2021 : निर्जला एकादशी
05 जुलाई 2021 : योगिनी एकादशी
20 जुलाई 2021 : देवशयनी एकादशी
04 अगस्त 2021 : कामिका एकादशी
18 अगस्त 2021 : श्रावण पुत्रदा एकादशी
03 सितंबर 2021 : अजा एकादशी
17 सितंबर 2021 : परिवर्तिनी एकादशी
02 अक्टूबर 2021 : इन्दिरा एकादशी
16 अक्टूबर 2021 : पापांकुशा एकादशी
01 नवंबर 2021 : रमा एकादशी
14 नवंबर 2021 : देवोत्थान एकादशी
30 नवंबर 2021 : उत्पन्ना एकादशी
14 दिसंबर 2021 : मोक्षदा एकादशी
30 दिसंबर 2021 : सफला एकादशी