हनुमान जी को चिरंजीवी कहा जाता है और ये हर काल में उपस्थित रहते हैं। बजरंगी मात्र एक ऐसे देवता हैं, जिनकी साधना—आराधना प्रत्येक वर्ग के लोग करते हैं। बजरंगी सभी विपत्तियों से बचाने वाले देवता हैं, इसीलिए उन्हें संकटमोचक कहा जाता है। जीवन की कैसी भी समस्या हो उसका समाधान बजरंगी के दरबार में जरूर मिलता है। बल, बुद्धि और विद्या के दायक श्री हनुमानजी की कृपा पाने का महाउपाय है उनके नाम का जलाया जाने वाला दिव्य दिया।
हनुमान जी की कृपा पाने के लिए किये जाने वाले तमाम उपायों में उनके नाम से दीपक जलाने का उपाय अत्यंत प्रभावी है। तमाम तरह की कामनाओं की पूर्ति के लिए आप यह प्रयोग कर सकते हैं। बजरंगी का यह उपाय कभी निष्फल नहीं जाता है। तो आइए जानते हैं कि जीवन में अमंगल को दूर करके मंगल ही मंगल करने वाले ऐसे कल्याणकारी देवता श्री हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए किस तरह का दीपक कहां पर जलाना चाहिए —
सभी मनोकामना पूरा करने का महाउपाय
बजरंगी की कृपा पाने के लिए उड़द, गेहूं, मूंग, तिल, चावल से बने आटे का दीपक जलाना चाहिए। इस उपाय को करने से आपकी मनोकामना शीघ्र ही पूरी होती है और हर समय आप पर हनुमत कृपा बनी रहती है।
शुभत्व की प्राप्ति के लिए
श्री हनुमान जी कृपा पाने के लिए मंगलवार के दिन पूजा स्थल अथवा घर के आंगन को साफ करके लाल बाती वाले दीपक को जलाएं। इस प्रयोग करते समय लाल चीजों का अधिक प्रयोग करें। जैसे लाल वस्त्र, लाल फूल आदि।
दूर होंगे क्रूर ग्रहों के कष्ट
यदि आप किसी क्रूर ग्रह की दशा से गुजर रहे हैं तो आपको किसी चौराहे पर जाकर श्री हनुमान जी के निमित्त दिया जलाना चाहिए। श्रद्धा विश्वास के साथ किये गये इस उपाये से निश्चित रूप से आप पर हनुमत कृपा बरसेगी और क्रूर ग्रहों से जुड़े कष्ट दूर होंगे।
बीमारी से उबरने के लिए
यदि इस कोरोना काल में आप अपने प्रियजन की सेहत को लेकर चिंतित हैं तो उसके बेहतर स्वास्थ्य की कामना को पूर्ण करने के लिए बजरंग बली के नाम का तेल का दिया जलाकर इस चौपाई का पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ जप करें। इस उपाय से निश्चित रूप से हनुमत कृपा बरसेगी और शीघ्र ही स्वास्थ्य लाभ होगा।
”नासै रोग हरै सब पीरा। जपत निरंतर हनुमत बीरा।।”