परमार्थ आश्रम पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, साधु-संतों संग की गंगा आरती
ऋषिकेश। भारत के गृहमंत्री अमित शाह योग नगरी ऋषिकेश के परमार्थ आश्रम पहुंचे, जहां पर उनका स्वागत परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती जी महाराज, महंत रविंद्रपुरी जी महाराज, बाबा रामदेव, निरंजन पीठाधीश्वर, पूज्य आचार्य महामण्डलेश्वर कैलाशानन्द गिरि जी महाराज, ग्लोबल इंटरफेथ वाश एलाायंस की अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती जी ने किया।
इस मौके पर स्वामी चिदांनद जी महाराज ने गृहमंत्री अमित शाह जी को शिवत्व का प्रतीक रुद्राक्ष का दिव्य पौधा, इलायची की माला और अंगवस्त्र प्रदान करके अभिनंदन किया। गृहमंत्री ने परमार्थ पहुंचने के बाद संतों संग मां गंगा का विशेष पूजन, हवन और उनकी दिव्य आरती की।
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्र को सुरक्षा का संविधान प्रदान किया। वर्तमान समय में राष्ट्र राजनीति से राष्ट्रनीति की ओर बढ़ रहा है। भारत में राष्ट्रनीति का नया संविधान लिखा जा रहा है। स्वामी चिदानंद जी महाराज ने कहा कि इस देश ने शान्ति, भक्ति, शक्ति और आध्यात्मिक समृद्धि के मंत्र प्रदान किये हैं।
साध्वी भगवती सरस्वती जी ने गृहमंत्री अमित शाह समेत समेत सभी विशिष्ट अतिथियों का परमार्थ निकेतन और माँ गंगा के पावन तट पर अभिनन्दन करते हुये कहा कि भारत के वर्तमान गृहमंत्री भारत की सुरक्षा, व्यवस्था और आस्था का अद्भुत संगम है। जिनके जरिए जो सुरक्षा व्यवस्थाएं देश को प्राप्त हो रही है वह अपने आप में अद्भुत है। साध्वी भगवती के अनुसार भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिये देश के गृहमंत्री अमित शाह आधुनिक हनुमान के रूप में प्राप्त हुये हैं। जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ मिलकर भारत में अनेक ऐतिहासिक व विलक्षण कार्यों को सम्पादित किया है।
गृहमंत्री अमित शाह के इस प्रमुख दौरे पर उनका स्वागत करने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री पुष्कर सिंह धामी, उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद अनिल बलूनी, कैबिनेट मंत्री, उत्तराखंड सरकार श्री धनसिंह रावत, वित्त, शहरी विकास एवं आवास, संसदीय कार्यमंत्री उत्तराखंड, प्रेमचन्द अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी, विधायक यमकेश्वर रेनू बिष्ट जी, संगठन महामंत्री अजय, महामंत्री आदित्य कोठारी भी मौजूद थे।