Venus Transit 2021 : शुक्र के राशि परिवर्तन से आखिर किसे मिलेगा खुशियों का खजाना
'एस्ट्रो रुद्र' पं. राकेश चतुर्वेदी, ज्योतिर्विद एवं वास्तु विशेषज्ञ
वैदिक ज्योतिष के अनुसार किसी भी जातक के जीवन को प्रभावित करने वाले नवग्रहों में शुक्र सबसे ज्यादा चमकीला है। पौराणिक कथाओं के अनुसार शुक्र को दानवों का गुरु माना गया है। शुक्रदेव अत्यंत सुंदर एवं शास्त्रों के ज्ञाता हैं। ज्योतिष में वृषभ और तुला राशि के स्वामी शुक्र का राशि परिवर्तन 04 जनवरी 2021 की सुबह वृश्चिक राशि से धनु राशि में गोचर हो रहा है। ऐश्वर्य, भोग, विलास, सौंदर्य, आकर्षण और प्रेम के कारक माने जाने वाले शुक्र अब जब अपनी उच्च की राशि मे गोचर कर रहे हैं, तो सभी 12 राशियों पर इसका निश्चित रूप से कुछ सकारात्मक और कुछ नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा। शुक्र का गोचर ज्योतिष में अत्यंत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। विशेष रूप से दांपत्य जीवन और प्रेम संबंधों पर इस का अत्यधिक प्रभाव देखने को मिलेगा। तो आइए कुंभ टीवी.कॉम पर जाने-माने ज्योतिषविद् पं. राकेश चतुर्वेदी से जानते हैं आखिर शुक्रदेव किसकी सुख-सुविधाओं, ऐश्वर्य विलास में वृद्धि करने जा रहे हैं —